एशिया कप-
एशिया कप का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक कुल 16 एशिया कप खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में जबकि बाकी सभी वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले गए हैं।
दरअसल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाता रहा है, लेकिन 2016 में पहली बार इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। दरअसल जिस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, उस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होता है। एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत है अब तक भारत ने कुल 9 बार एशिया कप जीत चुके हैं।
एशिया कप 2025 का ख़िताब किसने जीता?
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर कुलदीप यादव बने, जिन्होंने सबसे ज़्यादा 17 विकेट लिए। वहीं, सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 314 रन बनाए साथ ही टूर्नामेंट का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी अभिषेक शर्मा बने. वहीं फ़ाइनल में गेम चेंजर शिवम दुबे रहे, जबकि मोस्ट सिक्सेस का अवार्ड तिलक वर्मा ने 4 छक्कों के साथ जीता।
एशिया कप 2025 विजेता तथा उपविजेता के इनाम राशि-
रिपोर्टों से पता चलता है कि विजेता टीम को 300,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 150,000 अमेरिकी डॉलर मिलने की उम्मीद है।
पहला एशिया कप 1984 में खेला गया था, जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। इसकी मेजबानी यूएई ने की थी। भारत ने 1984 में खिताब अपने नाम किया था।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ