Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSI OTR फॉर्म कैसे भरें।

One Time Registration (OTR) खाता बनाना और लॉगिन करना

UPPRPB भर्तीपोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए,नीचे दिए गए इन चरणों का पालन करें। 

1. UPPRPB वेबसाइर् के माध्यम से अधिकारिक webside https://apply.upprpb.in/ भर्ती पोर्टल
पर जाए।
2. "Register Here"पर क्लिक करें और
3. अभ्यर्थी अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर कर रजिस्ट्रेशन आरम्भ करें। 
* सत्यापन के लिए ई मेल एवं फोन नंबर,दोनों पर एक OTP password
भेजा जाएगा OTP डालकर login करें। 
4. सत्यापन के लिए निम्नलिखित पहचानों में से किसी एक का उपयोग कर अपनी
पहचान सत्यापित करें। 
o Aadhar
o Digi Locker
o PAN
o Driving License
o Passport
5. आवश्यक फ़ील्ड दर्ज करें और उपर्युक्त  किसी एक के माध्यम से अपनी पहचान
 सत्यापित करें।
6. पंजीकरण क़ी जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।

अभ्यर्थी UPPRPB पोर्टल पर अपना पंजीकरण कैसे सत्यापित करेगा? 

 उम्मीदवार के लिए UPPRPB पोर्टल पर अपना पंजीकरण सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित मध्यम से कर सकते हैं। 

आधार- आधारित सत्यापन 
• अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें। 
• ओटीपी आपका आधार से जुड़े नंबर पर भेजा जाएगा। 
• प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए पोर्टल पर ओटीपी दर्ज करें। 

डिजिलॉकर का उपयोग

यदि आप डिजील आकार का उपयोग करते हैं तो आपका आधार लिंक प्रोफाइल तुरंत सत्यापित हो जाती है। 

UPPRPB पोर्टल पर सफल पंजीकरण केबाद लॉि-इन कैसे करें?

अपना पंजीकरण पूरा करने के बाद, अभ्यर्थी  निम्नलिखित में से किसी एक तरीके का उपयोग करके लोगों कर सकता है 
1- OTR खाता संबंधित विवरण का उपयोग करके कर सकता है। 

प्रश्न 4. यदि आप बाटी अपना पासवर्ड भूल जाता है तो इसे रिसेट कैसे करें? 

I. लॉगिन पेज पर फॉरगेट पासवर्ड विकल्प पर क्लिक करें। 
II. अपना पंजीकृर्त मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, अपनी जन्मतिथि और प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें। 
III. सफल सत्यापन के बाद, नया पासवर्ड आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। 

प्रश्न 5. क्या अभ्यर्थी अपना लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं? 
हां अभ्यर्थी किसी भी समय अपना लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तथ्य-
● उम्मीदवारों द्वारा बनाए गए एक से अधिक एकाउंट किसी भी समय उनक़ी
उम्मीदवारी रद्द क़ी जा सकती है।
● एक मोबाइल, ईमेल आईडी, डिजिटल लॉकर अकाउंट और OTR नंबर का उपयोग और  उसकी लिंक करना केवल एक OTR नंबर से ही किया जा सकता है
● OTR अकाउंट बनाने से पहले जानकारी को बहुत सावधानी से दर्ज करें और सत्यापित करें। 
● OTR पंजीकृत के समय दर्ज की गई जानकारी बदल नहीं सकते। 

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो जरूर करें। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ