Ticker

6/recent/ticker-posts

चीन ने बनाया 10 गुना ताकतवर सूर्य China made 10 times the strongest sun.

चाइना के द्वारा बनाया गया 10 गुना ताकतवर कृतिम सूर्य ,10 times the mighty artificial sun made by China.

चीन ने बनाया नकली सूर्य
10 गुना ताकतवर सूर्य


चीन ने बनाया कृतिम सूर्य जो प्राकृतिक सूर्य से 10 गुुना अधिक शक्तिशाली है जो असली सूर्य की तरह प्रकाश  उत्पन्न कर सकता हैैl

हम आपको बता दें कि इस समय करोना की महामारी में विश्व के सभी देश अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए बहुत मशक्कत कर रहे हैं फिर भी चाइना इस करोना महामारी में भी तकनीकी के क्षेत्र में पीछे नहीं हट रहा है। चाइना दिन-प्रतिदिन अपनी नई-नई तकनीकी का प्रयोग कर रहा है।


बीजिंग- चीन के वैज्ञानिकोंं नेे हाल ही में कृतिम सूर्य बनाने का दावा किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि नकली सूर्य असली सूर्य से लगभग 10 गुना अधिक पावरफुल या फिर कह सकते हैं कि 10 गुना अधिक ऊर्जा का उत्पादन कर सकता है।

चीन के रिएक्टर को सूर्य से अधिक शक्तिशाली कहने का कारण है कि इस रिएक्टर का तापमान 160 मिलियन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि प्राकृतिक सूर्य का तापमान 16 मिलीयन डिग्री सेल्सियस है।


बताया जा रहा है कि 10 सेकंड में कृत्रिम सूर्य का तापमान 16 करोड़ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और इसका तापमान 100 सेकंड तक बरकरार रहा।
इसका मतलब है कि नकली सूर्य का तापमान असली सूर्य से 10 गुना अधिक रहा यानी की नकली सूर्य असली सूर्य से 10 गुना अधिक प्रकाश उत्पन्न कर सकता है।

चीन के अनहुई राज्य में एक रिएक्टर में इस नकली सूर्य का निर्माण किया गया हैै इसे बनाने में न्यूक्लियर संलयन की सहायता ली गई है।इस तकनीक का उपयोग हाइड्रोजन बम बनाने में किया जाता है इसमें गर्म प्लाज्मा को फ्यूज करके स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड का निर्माण किया जाता है।जिसके कारण इसमें अत्यधिक ऊष्मा के साथ-साथ प्रकाश उत्पन्न होता है। परमाणु संलयन के कारण ही रिएक्टर इतनी अधिक मात्रा में गर्म होता है।


न्यूक्लियर रिसर्च
चीन की मीडिया डेली मेल के अनुसार इस प्रोजेक्ट को 2006 में शुरू किया गया था चीन में इस प्रोजेक्ट को या इस कृत्रिम सूर्य को HL-2M नाम दिया है।
चीन ने national न्यूक्लियर corporation के साथ साउथवेस्टर्न Institute of physics के वैज्ञानिकों नेे मिलकर निर्माण किया है इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह था कि मौसम के प्रतिकूल ऊर्जा को बनाए रखना कृत्रिम सूर्य की ऊर्जा प्राकृतिक सूर्य के ऊर्जा के समान होगा  इसका नियंत्रण भी इसी प्रक्रिया से किया जाएगा।

हमें विश्वास है कि आप को संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ