विश्व में सबसे ज्यादा केला कहां पर होता है?
केला खाने से क्या फायदा है?
इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में नीचे देने वाले हैं इसलिए इसे पूरा पढ़ें।
सबसे ज्यादा केला किस राज्य में होता है ?
आपके सवालों का जवाब है तमिलनाडु
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केले का उत्पादन किया जाता है।
तमिलनाडु में केले के कुल उत्पादन में 5136.2 मीट्रिक टन के साथ पहले स्थान पर रहा।
वहीं अगर दूसरे स्थान की बात करें तो दूसरे स्थान पर गुजरात का नाम आता है।
गुजरात में केले के कुल उत्पादन में 4523.49 मीट्रिक टन के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
केला- यदि केला की बात किया जाए तो केला एक प्रकार का खाद्य फल है जिसका उत्पादन उपोष्ण कटिबंधीय और गर्म जलवायुु में किया जाता है।
केला केवल फल के रूप में नहीं बल्कि खाना पकाने या सब्जी बनाने में भी किया जाता है केला एक प्रकार से बहुत अच्छा फल माना जाता है। जिसमें विटामिन सी, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, फाइबर तथा अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह फल पूरे वर्ष उपलब्ध होता है।
विश्व में सबसे ज्यादा केला किस देश में पाया जाता है ?
1. भारत - यह जानकर हमें गर्व होगा कि विश्व मैं सबसे ज्यादा केला हमारे देश भारत में उत्पादन किया जाता है।
तथा भारत में सबसे ज्यादा केला का उत्पादन तमिलनाडु राज्य में होता है।
2. चीन - विश्व में सबसे ज्यादा केला उत्पादन की बात किया जाए तो सबसे पहले भारत का नाम आता है इसके बाद दूसरेेेे स्थान पर चीन का नाम आता है ।
3. इंडोनेशिया - केला उत्पादन के क्षेत्र में भारत, चीन के बाद तीसरे स्थान पर इंडोनेशिया का नाम आता है।
केला खाने का फायदा क्या है?
यदि हम केला खाने के फायदे की बात करें तो केला खाने का बहुत ही फायदा है।
1. केला में vitamin c ,vitamin b6, मैग्नीशियम फाइबर आदमी पाए जाते हैं।
2. केला में अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं।
3. बाल, त्वचा ,आंखों के लिए केला बहुत ही फायदेमंद होता है।
4. गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
5. वजन को बढ़ाने में केला काफी मदद करता है।
6. यह शरीर के साथ शक्ति को बढ़ाता है।
7. यह शरीर के ऊर्जा स्तर को भी बढ़ाता है।
8. यह शरीर के हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है।
दोस्तों यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें फॉलो भी करें।
0 टिप्पणियाँ