बाज अपने घोसले से नर्म घास को निकाल देता है वह इसलिए कि उसका बच्चा घोसले में कंफर्टेबल महसूस ना करें क्योंकि बाज को पता है बच्चा घोसाले में कंफर्टेबल महसूस करेगा तो वह वहीं रहना भी पसंद करेगा। लेकिन बाज ऐसा होने नहीं देता क्योंकि उसे पता है कंफर्टेबल जोन में रहने से ग्रोथ नहीं होती है।
लेकिन हम इंसान होने के बावजूद भी समझते ही नहीं की हम जितना कंफर्ट जोन में रहेंगे आने वाले समय में हमारा जीवन और भी अनकंफर्टेबल होता जाएगा। लेकिन यह एक सीख नहीं है जो आप बाज के जीवन से सीख सकते हैं इसके लिए आपको बाज के जीवन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा जो आपको एक सफल इंसान बना सकती है।
सफल बनने के लिए कुछ बातें ध्यान रखना।
1. बाज अकेला उड़ता है और सबसे ऊंचाई पर उड़ता है क्योंकि वह किसी छोटी चिड़िया के साथ नहीं उड़ता या हमेशा बाज के साथ ही उड़ता है।
सीख- इससे हमें भेदभाव की सीख नहीं मिलती बल्कि हमें छोटी सोच वालों से दूरी बना कर रखना चाहिए और हमें ऊंची सोच या सफल व्यक्ति के साथ रहना चाहिए।
2. बाज अपने शिकार को काफी दूर से ही देख लेता है और जब उसे एक बार अपना लक्ष्य दिख जाता है तो उसे पाने के लिए चाहे कितना भी मुश्किलों का सामना क्यों ना करना पड़े वह अपने लक्ष्य को हासिल कर के ही दम लेता है।
सीख - इससे हमें यह सीख मिलती है कि अपना लक्ष्य क्लियर रखो और चाहे कितने भी मुश्किलों का सामना क्यों ना करना पड़े तुम पीछे मत हटना।
3. बाज कभी मरे हुए जानवरों को नहीं खाता वह हमेशा जिंदा शिकार करता है।
सीख - इससे हमें यह सीख मिलती है कि पास्ट हमारा मर चुका है पास्ट की पुरानी यादों को वही रहने दो जो आपको तंग करती है उसे वर्तमान या फ्यूचर में जगह मत दो। बिल्कुल उसी तरह जिस तरह बाज मरे हुए जानवरों को नहीं खाता।
4. जब बारिश होती है और आंधी, तूफान आते हैं तब सारे पक्षी डर कर छुप जाते हैं लेकिन बाज को और मजा आता है वह अकेला आसमान में उड़ता है और उन हवाओं के सहारे बादलों से भी ऊंचाई पर चला जाता है।
सीख - जिससे हमें यह सीख मिलती है कि मुसीबत में भी मजा ढूंढो और अपनी ताकत को कमजोर मत होने दो। नेपोलियन हिल ने कहा था कि मुसीबत एक बड़ा अवसर लेकर आती है और आप भी बाज की तरह अवसर को पहचानो।
यदि अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो तो अपनी जिंदगी को तपस्या की तरह जीना सीखो जिससे दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल बनने से नहीं रोक सकती है। और अपने मां-बाप के सपनों को साकार बना सकते हो।
दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक मोटिवेशनल कहानी या जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ