तो आइए आपको बताते हैं हावड़ा ब्रिज कब और किसने बनाया था।
हावड़ा ब्रिज का निर्माण कब हुआ?
हावड़ा ब्रिज का निर्माण अक्टूबर 1874 में प्रारंभ हुआ और बनाने के बाद इसका प्रबंधन, देखरेख तथा रखरखाव के लिए इसे पोर्ट कमिश्नरों को सौंप दिया गया इसे 3 जनवरी 1943 को जनता के लिए खोल दिया गया।
हावड़ा ब्रिज की कुल लंबाई 1528 फिट है हावड़ा ब्रिज पर 48 फीट चौड़ा रोडवे तथा दोनों तरफ 7-7 फीट के फुटवे थे एप्पल 280 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है।
हावड़ा ब्रिज किसने बनवाया?
हावड़ा ब्रिज का निर्माण हुगली नदी पर हावड़ा से कोलकाता को छोड़ने के लिए स्वर्गीय सर ब्रैडफोर्ड लेस्ली द्वारा डिजाइन किए गए।
हावड़ा ब्रिज की विशेषताएं-
* हावड़ा ब्रिज की निर्माण में 26500 स्टील का प्रयोग हुआ था जिसमें से 23500 टन स्टील की सप्लाई टाटा स्टील ने किया था।
* यह ब्रिज महज 2 पिलर पर टिका हुआ है।
* हावड़ा ब्रिज को रात 12:00 बजे कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया जाता है इसकी वजह है उस वक्त ब्रिज टूटने का खतरा ज्यादा रहता है।
* हावड़ा ब्रिज के निर्माण में 333 करोड़ की लागत आई थी।
* पहली बार 1862 ईस्ट इंडिया कंपनी ने पुल बनाने का फैसला लिया ।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ