Ticker

6/recent/ticker-posts

News हरियाणा सरकार ने बढ़ाया महागाई भत्ता, जुलाई से लागू होगी बड़ी दर, देखे सरकार ने कितना बढ़ाया महंगाई भत्ता।

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का 28 फीसद बढ़ाया महंगाई भत्ता।
हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया हैै। हरियाणा राज्य के सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को कर्मचारियों के दैनिक भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि बढ़ाया गया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।

बढ़ाए गए महंगाई भत्ते में जनवरी 2020, और जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 से महंगाई दर भी शामिल है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने से लगभग 5.5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। जिसमें पेंशनर भी शामिल हैं।

क्या एरियर मिलेगा या नहीं
हरियाणा सरकार के द्वारा अभी तक एरियर देने की बात नहीं की गई है जिससे कर्मचारियों में डीए बहाल की खुशी के साथ मायूसी भी छाई हुई है। क्योंकि सरकार ने अभी तक एरियर देन का ऐलान नहीं किया है।

आज होगी मुद्दे की बात
कर्माचारी संघ के प्रधान सुभाष लांबा व महासचिव सतीश रेड्डी ने कहा है हमारी तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा है लेकिन 18 महीने से एरियर ना मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने कहा है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ एरियर देने के लिए पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि

25 जुलाई 2021 को एरियर सहित अन्य मुद्दों को लेकर केंद्रीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में चर्चा होने के बाद आगामी आंदोलनों की घोषणा की जाएगी।

इसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ