Ticker

6/recent/ticker-posts

आप की वैल्यू क्या है समझे अपने जीवन के वैल्यू को।Powerfull Motivation.

आप की वैल्यू क्या है समझे अपने जीवन के वैल्यू को।
जीवन की वैल्यू


एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा पापा मेरे जीवन की क्या वैल्यू है पापा ने कहा यदि तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हें एक पत्थर देता हूं इस पत्थर को लेकर बाजार में चले जाना यदि कोई तुमसे पत्थर की कीमत पूछे तो तुम कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना 

लड़का पत्थर लेकर बाजार गया वह कुछ देर बैठा रहा तभी एक बूढ़ी औरत आई उसने पत्थर की कीमत पूछा लड़का चुप रहा कुछ नहीं कहा और अपने दो उंगली खड़ी कर दी तभी बूढ़ी औरत होली ₹200 ठीक है मैं तुमसे यह पत्थर खरीद लूंगी वह लड़का अचंभित हो गया इस पत्थर की कीमत ₹200 जबकि यह पत्थर तो कहीं भी मिल सकते हैंं।

वह तुरंत अपने पापा के पास गया अपने पापा से कहा पापा मुझे एक बूढ़ी औरत मिली वह इस पत्थर के ₹200 देने को तैयार थी पापा ने कहा ठीक है इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और कोई इसकी कीमत पूछे तो कुछ मत करना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना।

वह लड़का पत्थर लेकर म्यूजियम में गया कुछ समय बाद एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी तभी उसने उस पत्थर की कीमत पूछी वह लड़का एकदम से चुप रहा और अपनी दो उंगली खड़ी कर दी तो आदमी बोला 20हजार ₹ ठीक है मैं तुम्हें 20हजार देने को तैयार हूं यह पत्थर तुम मुझे दे दो वह लड़का फिर से चौक गया।

और जाकर अपने पापा से बोला पापा मुझे म्यूजियम में एक आदमी मिला था जो इस पत्थर के ₹20000 देने को तैयार था। तभी पापा ने कहा अब मैं तुम्हें आखिरी जगह भेजने जा रहा हूं अब तुम्हें कीमती पत्थरों की दुकान पर जाना है और वहां पर भी कोई कीमत पूछे तो कुछ मत कहना बस वहां भी अपनी दो उंगली खड़ी कर देना।

वह लड़का कीमती पत्थरों की दुकान पर गया उसने देखा दुकान में एक बूढ़ा आदमी  खड़ा था जैसे ही उस बूढ़े आदमी की नजर पत्थर पर पड़ी बूढ़ा आदमी चौक गया और वह तुरंत बच्चे के हाथ से पत्थर को छुड़ा लिया और बोला OH MY GOD इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी, कहां से मिला यह पत्थर, कितना लोगे इस पत्थर का, क्या कीमत है इसकी बच्चा चुप रहा और अपनी दो उंगली खड़ी कर दी तभी बूढ़ा आदमी बोला कितने 2लाख ₹ ठीक है मैं देने को तैयार हूं प्लीज तुम यह पत्थर मुझे दे दो उस लड़के को विश्वास नहीं हो रहा था।

वह भागता हुआ अपने पापा के पास पहुंचा और बोलो पापा वह बूढ़ा आदमी इस पत्थर का 2लाख देने को तैयार है तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम समझे अपनी लाइफ की वैल्यू क्या है।

आपके लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड करती है कि आप अपने आप को कहां रखते हैं।

यह आपको डिसाइड करना है कि आपको 200 का पत्थर बनना है या फिर 2लाख का।

दोस्तों पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर करें इसी प्रकार की कहानी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ