Ticker

6/recent/ticker-posts

10 लाख की करेंसी नोट किस देश ने जारी किया? अब तक की सबसे बड़ी नोट,sabse badi currency

10 लाख की करेंसी नोट किस देश ने जारी किया?
भारत में इसकी कीमत क्या होगी?
क्या अब तक की सबसे बड़ी नोट है?
इन सभी सवालों का जवाब आपको नीचे मिल जाएगा इसलिए इसे पूरा पढ़ें।
10लाख के नोट


हम आपको बता दें कि प्रत्येक देश अपने देश की आर्थिक स्थिति एवं मुद्रास्फीति को बनाए रखने के लिए अलग-अलग कीमत की करेंसी जारी करते हैं।

प्रश्न-1000000 की करेंसी नोट किस देश ने जारी किया?
दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में स्थित वेनेजुएला देश में आर्थिक तंगी तथा भयंकर मुद्रास्फीति से निपटने के लिए वेनेजुएला देश ने 10 लाख बोलिवर का नया नोट जारी किया है। इससे पहले विश्व में कोई भी देश इतनी बड़ी करेंसी नोट जारी नहीं किया है। 1000000 की करेंसी जारी करने वाला दुनिया का सबसेे बड़ा देश वेनेजुएला बन गया है ।

और साथ में 2लाख, 5लाख की करेंसी जारी किया है पहले से यहां 10हजार, 20हजार, 50हजार की करेंसी प्रचलन में है।



प्रश्न -भारत में इसकी कीमत क्या होगी?
यदि हम 10 लाख बोलिवर की बात करें तो आधा अमेरिकी डॉलर जो भारत में इसकी कीमत मात्र 36₹ के बराबर है इतने में तो भारत में आधा लीटर डीजल भी नहीं मिलेगा।

यदि भारतीय रुपए की बात किया जाए तो वेनेजुएला की करेंसी की तुलना में भारत का 1 रुपए 25584.66  बोलिवर के बराबर हैै।

वेनेजुएला देश में भूखों मर रहे लोग
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वेनेजुएला की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वहां के लोग भूखों मरने के लिए मजबूर हो चुके हैं।


वीडियो रिपोर्ट के अनुसार वहां के लोग बैग या बोरे में पैसे भरकर लेकर जाते हैं तो भी उन्हें जरूरत से भी कम सामान मिल पाता है।

वेनेजुएला देश में तेल से मिलने वाले पैसे खत्म होने के कारण वेनेजुएला देश की आर्थिक स्थिति लगातार 8 साल से गिरती आ रही है। वेनेजुएला देश में लगभग 70लाख लोगों के पास दो वक्त की रोटी खरीदने के लिए पैसे उपलब्ध नहीं है। इसी सब से निपटने के लिए यहांं की सरकार ने 10 लाख ,5 लाख, दो लाख की करेंसी नोट जारी किया हैै।

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ