एक गांव में एक मोहित नाम का लड़का रहता था उसे 5 अप्रैल को शादी में बारात करने जाना था उसके पास बारात में पहनने के लिए अच्छे जूते नहीं थे। वह 5 अप्रैल को सुबह सोचता है कि मेरे पास बारात में पहनने के लिए अच्छे जूते नहीं है क्यों ना मैं आज एक अच्छा सा जूता खरीद लेता हूं
मोहित दोपहर को जूता खरीदने के लिए बाजार जाता है और दुकान पर पहुंचकर दुकानदार से कहता है मुझे बारात में पहनने के लिए अच्छे से जूते दिखाओ तो दुकानदार पूछता है आपको किस नंबर का जूता दिखाऊं मोहित कहता है यही कोई 7,8 नंबर के जूते दिखाओ
मोहित बहुत सारे जूते देखने के बाद एक जूता उसे बहुत ही पसंद आता है और वह उस जूते को लेने के लिए पैकिंग करवा लेता है जैसे ही जेब में हाथ डालता है तो उसके पास पर्स नहीं होता है मोहित दुकानदार से कहता है मैं पर्स भूल गया हूं और विनती करता है कि जूते दे दो मुझे आज शादी में बारात के लिए जाना है मैं आपको बारात से वापस आने के बाद कल पैसा दे दूंगा मुझ पर विश्वास कीजिए।
दुकानदार मोहित को अच्छे से जानता नहीं था इसलिए दुकानदार सोचने लगता है तभी मोहित फिर कहता है मेरा विश्वास कीजिए मैं आपको कल पैसा दे दूंगा। कुछ समय सोचने के बाद दुकानदार मोहित को जूते दे देता है।
मोहित जूते लेकर घर पहुंच जाता है तभी मोहित का दोस्त मोहित के घर आता है और देखता है कि मोहित बाजार से कुछ सामान लेकर आया है दोस्त मोहित से पूछता है मोहित तुम बाजार से क्या लाए हो मुझे भी दिखाओ।
मोहित अपने दोस्त को जूता दिखाता है जूता देखने के बाद दोस्त मोहित से बोलता है जूते तो बहुत अच्छे हैं लेकिन मोहित यह जूते तो छोटे -बड़े हैं एक 7 नंबर तो एक 8 नंबर का है।
मोहित जैसे ही देखता है तुरंत भागता हुआ दुकानदार के पास जाता है और कहता है यह जूते तो छोटे बड़े हैं मुझे 8 नंबर का दो दुकानदार sorry बोलता है और कहता है गलती से पैक हो गए थे।
दुकानदार मोहित को 8 नंबर का जूता देता है और मोहित इस बार पर्स लेकर गया था और दुकानदार को जूते का पैसा दे देता है।
दुकानदार ने ऐसा तो जानबूझकर किया था जिससे मोहित दोबारा दुकान पर आए और जूते के पैसे देकर जाए।
आपको इस कहानी से क्या सीख मिलती है?
1.हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है कि काम भी हो जाए और व्यवहार भी खराब ना हो।
2. यदि आप दिमाग से काम लेंगे तो आप हमेशा सफल होंगे।
इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
इसी तरह की कहानी तथा अन्य जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।
1 टिप्पणियाँ
nice
जवाब देंहटाएं