हम आपको बता दें कि खाद्य एवं रसद विभाग ने बताया कि इस बार सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून तक किसानों से गेहूं की खरीदारी की जाएगी। बहुत से किसानों ने अपने गेहूं को बेचने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट (https://fcs.up.gov.in/) पर जाकर किसान भाई खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
2022-2023 में सरकार ने गेहूं की कीमत में ₹40 प्रति कुंटल बढ़ोतरी करके गेहूं का नया MSP 2015 ₹ प्रति क्विंटल तय की गई है। पिछले वर्ष 2021-2022 में गेहूं की एमएसपी 1975 ₹ प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। इस बार सरकार ने गेहूं की कीमत में ₹40 प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।
देशभर में रवि की फसल तैयार हो चुकी है इसी में एक फसल गेहूं भी है अलग-अलग राज्यों में सरकार पैदावार की खरीद के लिए जोर-शोर से लगी हुई है उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए पूरे प्रदेश में 6000 केंद्रों पर खरीदारी की जाएगी। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए अधिक से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं
खाद एवं रसद विभाग ने बताया कि जिन किसानों को अपनी फसल को एमएसपी रेट पर बेचना है तो उन किसानों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन करने के लिए खाद एवं रसद विभाग के पोर्टल (https://fcs.up.gov.in/) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
जो किसान पिछले साल रजिस्ट्रेशन करवाए थे उन्हें अपने पुराने विवरण को अपडेट करना होगा खाद्य एवं रसद विभाग में जानकारी दी है कि जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं वह विभाग की पोर्टल वेबसाइट पर जाकर खुद से या खरीद केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी मोबाइल नंबर तथा खेत की रसीद की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ेगी।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें तथा शेयर भी करें धन्यवाद
और पढ़ें।
0 टिप्पणियाँ