एड्स का पूरा नाम-
Aids का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम' (acquired immune deficiency syndrome) है यह एक प्रकार का विषाणु है, जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है.इसी HIV विषाणु से मनुष्य में एड्स होता है।
विश्व एड्स दिवस - पहली बार विश्व एड्स दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के द्वारा 1988 में मनाया गया इसके बाद से पुरे विश्व में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण को कम करने तथा एड्स महामारी के प्रति जागरुकता को बढ़ाना है।
इस बीमारी से लोगों की मौत हो गई है उनका शोक मनना तथा सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोगों के द्वारा एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर सुझाव देने के साथ निरीक्षण (जाँच)करते हैं।
HIV Aids फैलने का कारण-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक एचआईवी एक वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है। यह असुरक्षित यौन संबध बनाने, संक्रमित व्यक्ति के रक्त के माध्यम से या गर्भावस्था या प्रसव के दौरान मां से बच्चे में फैल सकता है। असुरक्षित यौन संबध के कारण इस संक्रमण के मामले अधिक देखने को मिलते हैं।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फालो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ