यदि हम विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा की बात करें तो भारत देश में गुजरात की स्टैचू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गई है स्टैचू ऑफ यूनिटी चीन में बनाई गई स्प्रिंग टेंपल बुद्ध की प्रतिमा को भी पीछे छोड़ दिया है।
1. स्टैचू ऑफ यूनिटी -
स्टैचू ऑफ यूनिटी भारत के गुजरात राज्य के नर्मदा जिले के केवड़िया में साधु आईलैंड में स्थित है यह प्रतिमा 2018 में बनकर तैयार हो गयी इसकी ऊचाई 182 मीटर है इसे पीएम मोदी का ड्रीम प्रॉजेक्ट कहा जाता है यह प्रतिमा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की है जिसे स्टैचू ऑफ यूनिटी के नाम से भी जाना जाता है
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाने में 3000 करोड़ की लागत आई थी यह 7 किलोमीटर दूर से भी दिखाई देती है स्टेचू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है जिस किसी को भी घूमना हो वह स्टैचू आफ यूनिटी घूम सकता है।
2.स्प्रिंग टेंपल बुद्ध-
चीन में बनाई गई बुद्ध जी की 128 मीटर ऊंची मूर्ति 2008 में बनकर तैयार की गई थी उस समय यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति थी लेकिन 2018 में भारत में बनाई गई 182 मीटर ऊंचे स्टैचू ऑफ यूनिटी प्रतिमा स्प्रिंग टेपल बुद्ध की प्रतिमा को पीछे छोड़ दिया है।
3. लेक्यून सेटक्यार-
म्यानमार में वर्ष 2008 में बनाई गई भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा विश्वास करते हैं जो दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 116 मीटर है बुद्ध की यह मूर्ति बीस मंजिलों की है, जिसमें बौद्ध साहित्य जैसे 31 जीवन शैली की 31 जीवन शैलीएं हैं।
दोस्तों आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ