Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है? इसकी स्थापना कब हुई?Where is the central rice research institute located? When did its installation occur?

केंद्रीय चावल अनुसंधान-
                                      चावल अनुसंधान संस्थान की स्थापना 23 अप्रैल 1946 को बिध्याधरपुर, कटक, ओडिशा में 60 हेक्टेयर की प्रायोगिक कृषि भूमि के साथ की गई थी।
                बाद में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत 1966 ईस्वी में इसे राष्ट्रीय चावल अनुसंधान का दर्जा दे दिया गया जिसे केंद्रीय चावल अनुसंधान परिषद ने कहा जाता है जोग उड़ीसा राज्य के कटक में स्थित है।

             इस चावल अनुसंधान संस्थान को कई विभागों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक का नेतृत्व एक विभागीय प्रमुख के द्वारा किया जाता है। 
 
                    गजेंद्रगडकर आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद, अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के लिए काम करने की स्थिति में काफी सुधार हुआ तथा ज्यादातर वैज्ञानिक कैंपस में घरों में ही रहते हैं।

अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) लास बानोस (फिलींपीस) में स्थित हैं इसकी स्थापना 1960 में हुई थी यहां पर चावल की बहुत सारी किस में है जो लगभग 100 देशों से इकट्ठा की गई है यहां चावल का जीन बैंक भी है।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ