भारत में यदि सबसे लंबी सुरंग की बात करें तो रेल सुरंग भारत की सबसे लंबी सुरंग है जिसका नाम पीर पंजाल रेल सुरंग (Pir Panjal Railway Tunnel) है जिसे बनिहाल सुरंग भी कहा जाता है।
पीर पंजाल रेल सुरंग की लंबाई 11.215 किलोमीटर (7 मील) है यह भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बनिहाल कस्बे से होकर उत्तर में हिमालय के पीर पंजाल पर्वतमाला श्रेणी से निकलती है।
पीर पंजाल रेल सुरंग का निर्माण 26 जून 2013 को पूरा हुआ और 27 जून 2013 को इस सुरंग से रेल सेवाएं शुरू कर दिया गया यह सुरंग ऑस्ट्रिया की भूगर्भीय तकनीक एवं मृदा विज्ञान से बनी भारत की पहली सुरंग है।
यदि रेलगाड़ी अपनी औसत चाल से चले तो पीर पंजाल रेल सुरंग को पार करने में 9 मिनट 30 सेकंड का समय लगता है।
इस सुरंग की चौड़ाई 8.40 और ऊचाई 7.39 मीटर है इस सुरंग में रेल पटरी के अलावा 3 मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई गई है जिसपर आवश्यकता पड़ने पर रेल पटरी की देखभाल के लिए एवं सुरंग के भीतर आपातकालीन सहायता पहुँचाने के लिए वाहन चलाया जा सकता है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ