IPL-2025 के ऑक्शन में खिलाडियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के खिलाफ़ कड़ी बोली लगाई,
वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा I
IPL-2024 के ऑक्शन में खिलाडियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके लिए 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही पैट कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा था।
आईपीएल(IPL) का इतिहास-
आईपीएल का आयोजन BCCI के द्वारा किया जाता है BCCI की स्थापना 1928 में हुई थी।
*आईपीएल कब प्रारंभ हुआ?
आईपीएल BCCI- Board of control for cricket in India के द्वारा संचालित किया जाता है इसका मुख्यालय मुंबई में है आईपीएल का प्रारंभ 2008 में हुआ था BCCI के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली है।
*आईपीएल का पहला खिताब किस टीम ने जीता था?
आईपीएल का पहला संस्करण 2008 में प्रारंभ हुआ और 2008 का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपने नाम किया था।
*अब तक सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब किस टीम ने जीता है?
अब तक आईपीएल का सबसे ज्यादा खिताब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया है। मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 5 बार 2013,2015,2017, 2019 तथा 2020 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तथा कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार 2012 ,2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
*किस टीम ने एक बार भी आईपीएल नहीं जीता है?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स यह तीन टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।
*आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है?
अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ