Ticker

6/recent/ticker-posts

आंसू, बाल, जनता ,सामग्री ,दर्शन में कौन से वचन हैं?

        दोस्तों वचन से संबंधित बहुत से परीक्षा में प्रश्न आते हैं आपको कोई शब्द मिल जाएगा जिसको बताना होता है कि एकवचन है या बहुवचन, तो आईए जानते हैं कुछ विशेष शब्दों के बारे में। 
वचन-
           वचन का अभिप्राय संख्या से है विकारी शब्दों के जिस रूप में उनकी संख्या (एक या अनेक) का बोध होता है उसे वचन कहते हैं। 
 वचन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। एकवचन 
बहुवचन

* कुछ ऐसे शब्द जो सदैव बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं। 
जैसे- प्राण, दर्शन ,आंसू, होश ,बाल, हस्ताक्षर। 
* कुछ ऐसे शब्द हैं जो हमेशा एक वचन में ही प्रयोग होते हैं।
जैसे - माल, जनता, सामान, सामग्री, सोना। 
एकवचन- शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक पदार्थ का ज्ञान होता है उसे एक वचन कहते हैं। 
जैसे- बालक ,घोड़ा ,किताब, पेन , कुर्सी आदि। 

बहुवचन- शब्द के जिस रूप से अधिक वस्तुओं या पदार्थ का बोध होता है उसे बहुवचन कहते हैं। 
जैसे- बालकों, घोड़े, किताबें, गधेे, आदि। 

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ