दोस्तों अक्सर कई परीक्षाओं में सर्वनाम के प्रकार याद सर्वनाम के किसी भेद के बारे में पूछ लेता है तो आईए जानते हैं सर्वनाम और सर्वनाम के प्रकार कितने हैं।
सर्वनाम- संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं
जैसे- मैं ,तुम ,हम ,वे ,आप इत्यादि शब्द सर्वनाम हैं।
सर्वनाम के प्रकार-
सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं।
1. पुरुषवाचक सर्वनाम-
जो पुरुष या स्त्री के नाम के बदले आते हैं उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं।
a. उत्तम पुरुष- मैं , हम ,मैं, मेरा ,हमने, हमारा, मुझे ,मुझको।
ब. मध्यम पुरुष- तू ,तुम ,तुमने, तुझे ,तूने, तुम्हें, तुमको, तुमसे, आपको ,आपने।
c. अन्य पुरुष- वह ,यह, वे , इन ,उनको, उनसे, उन्हें, इन्हें ,इससे ,उसको।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम-
दूर या निकट के व्यक्तियों या वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत जिन शब्दों से व्यक्त होता है उन शब्दों को निश्चयात्मक सर्वनाम कहते हैं
जैसे -यह ,वह , ये, वे।
यह मेरी पुस्तक है।
वह उसकी इमेज है।
वे मेरे हथियार हैं।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम-
जिस सर्वनाम में किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- कोई ,कुछ ।
कोई आ गया तो क्या करोगे।
उसने कुछ नहीं खाया।
4. संबंध वाचक सर्वनाम-
जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- जो, सो।
जो आया है सो जाएगा यह ध्रुव सत्य है।
5.प्रश्नवाचक सर्वनाम-
प्रश्न करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- कौन ,क्या।
कौन आया था।
उसका क्या नाम है।
6. निजवाचक सर्वनाम-
निजवाचक सर्वनाम है- आप । यह 'अपने आप' स्वत:, स्वयं या खुद के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है।
जैसे- यह कार्य मैं अपने आप ही कर लूंगा।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ