O.P.D- Outpatient department
यदि आप कभी भी अस्पताल गए होंगे तो आप अस्पताल में अक्सर O.P.D लिखा हुआ देखे होंगे लेकिन O.P.D का मतलब क्या होता है इसका पूरा नाम क्या है इन सभी की जानकारी बहुत कम लोगों को पता होती हैै।
यदि आपको ओपीडी के बारे में पता नहीं है कि हॉस्पिटल में ओपीडी क्यों लिखा रहता है ओपीडी का मतलब क्या है इस का फुल फॉर्म क्या होता है इन सभी की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
OPD ka Full Form.
O.P.D- ओपीडी का फुल फॉर्म outpatient department होता है।
हिंदी में ओपीडी को बहुत से लोग आउटपेशेंट विभाग या आउटपेशेंट क्लीनिक कहते हैं लेकिन हिंदी में इसका सही अर्थ वाह्य रोगी विभाग है।
ओपीडी क्या है इसका मतलब क्या होता है?
ओपीडी एक अस्पताल विभाग से संबंधित है जब किसी मरीज को पहली बार किसी अस्पताल में ले जाया जाता है तो सबसे पहले रिसेप्शन डेस्क पर जाकर पंजीकृत कराना होता है इसके बाद उसको सबसे पहले OPD यानी outpatient department में ले जाया जाता है ले जाने के बाद डॉक्टर द्वारा तय किया जाता है की इस मरीज को किस विभाग में जाना चाहिए।
अधिकांश हॉस्पिटल में ओपीडी निचली मंजिल पर होता है यह कई विभागों में बटा हुआ होता है जैसे हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग,MRI, एक्स रे विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग आदि खंडों में होता है।
यदि आप अस्पताल जाते हैं तो अक्सर आपको ओपीडी लिखा हुआ दिखता है। ओपीडी का मतलब जानने के लिए आपको सबसे पहले वाह्य रोगी (outpatient) के बारे में जानना होगा।
Outpatient- outpatient को हिंदी में बाहरी मरीज या वाह्य रोगी कहते हैं। ऐसे बाहरी मरीज जिनका इलाज करने के लिए अस्पताल में भर्ती (admit) कराने कि कोई आवश्यकता नहीं होती या 24 घंटे से अधिक नहीं रखा जाताा है। ऐसे मरीजों की देखभाल, जांच, उपचार, परीक्षण आदि ओपीडी में किया जाता है।
OPD में बाहरी मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर और नर्स के अलावा चिकित्सा संबंधीत चार करने की सेवाएं तथा किसी प्रकार की जांच करने की सुविधा उपलब्ध होती है।
Inpatient- जिस प्रकार outpatient मरीज को 24 घंटे के लिए रखा जाता हैै। इसी प्रकार Inpatient मरीज को 24 घंटेेे से अधिक यानी उसेेेे 3- 4 दिन या सप्ताह तक इलाज के लिए रखा जाता है तो उसे हम Impatient मरीज कहते हैं।
ओपीडी से संबंधित विभाग
1.consultation chambers
Construction chambers OPD वह भी भाग है जहां पर मरीजों को आहार, विज्ञान ,चिकित्सा संबंधी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाती है।
2.examination room
Examination room OPD का वह विभाग है पर किसी भी प्रकार की बीमारी की जांच की जाती है जिससे बीमारी का पता लगाया जा सके।
3.Diagnostics Department
Diagnostic Department OPD का वह भी भाग है जहां पर पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, radiology आदि चीजों का सैंपल इकट्ठा करके जांच किया जाता है।
4.Pharmacy
Pharmacy विभाग में रोगियों को मेडिकल पर वाइट किया जाता है कहने का मतलब फार्मेसी में ही रोगियों की दवा उपलब्ध होती है।
विश्वास है दोस्तों की आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी आप हमें फॉलो करें तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हम आपको बहुत सारी जानकारी देते रहेंगे धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ