गोमती नदी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बहने वाली एक नदी है गोमती नदी को हिंदू धर्म के लोग पवित्र नदी के रूप में मानते हैं यह गंगा नदी की एक प्रमुख उपनदी है जो संपूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश में बहती है गोमती नदी की कुल लंबाई 900 किलोमीटर है।
इसे भी पढ़ें।
गोमती नदी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा ग्राम के समीप स्थित गोमत ताल (फुलहर झील) से निकलती है यह शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी ,सुल्तानपुर, जौनपुर, और वाराणसी में सैदपुर के पास कैथी नामक स्थान पर गंगा नदी से मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें ।
गोमती नदी से सीतापुर में कथना और 'सरायान नामक दो नदियाँ मिलती हैं आगे चलकर जौनपुर में गोमती नदी से प्रसिद्ध सई नदी मिल जाती है।
गोमती नदी के किनारे बसे हुए शहर
अक्सर परीक्षाओं में पूछा जाता है कि गोमती नगर के किनारे कौन सा शहर बसा हुआ है तो यह जानते हैं गोमतीनगर किनारे कौन-कौन से शहर बसे हुए हैं।
सीतापुर
हरदोई
लखनऊ
सुल्तानपुर
जौनपुर
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ