आजकल लोग अपने पैसे को घर से ज्यादा बैंक में रखना सुरक्षित समझते हैं यदि बैंक जिंदगी का हिस्सा बन चुका है तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि विश्व की प्रथम बैंक कौन सी थी।
विश्व का सबसे पुराना बैंक-
यदि हम सबसे पुराने बैंक की बात करें तो बैंक ऑफ वेनिस था जिसको सन् 1157 ई मैं बनाया गया था तथा एक दूसरी बैंक मेडिसी बैंक जिसको सन् 1397 मैं बनाया गया था।
लेकिन एक और बैंक बैंका मोंटे देई पास्ची डि सिएना दुनिया का सबसे पुराना "जीवित" बैंक है जो लगातार काम कर रहा है। जिसकी स्थापना 1472 में इटली के सिएना शहर में हुई थी और यह आज भी चालू है। उस समय, सिएना एक गणतंत्र था और संस्था को "गरीब या दुखी या जरूरतमंद व्यक्तियों" को ऋण देने के लिए बनाया गया था।
उद्देश्य- बैंका मोंटे देई पास्ची डि सिएना जैसे बैंक का मुख्य देश जरूरतमंदों को ऋण देना था।
विशेषता - यह दुनिया का सबसे पुराना बैंक है जो आज भी कार्य कर रहा है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ