अब तक कुल 11 विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है 12 वां विश्व हिंदी सम्मेलन प्रस्तावित है जिसका आयोजन देवास, मध्य प्रदेश, भारत में होना है विश्व हिंदी सम्मेलन हिंदी भाषा का सबसे बड़ा इंटरनेशनल कार्यक्रम है इस सम्मेलन में शोधकर्ता, हिंदी प्रेमी, पत्रकार, साहित्यकार, भाषा ज्ञानी तथा विषय विशेषज्ञ शामिल होते हैं इसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार - प्रसार करना है।
दोस्तों विश्व हिंदी सम्मेलन से संबंधित किसी भी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसे पूरा जरूर पढ़ें आइए जान लेते हैं 11 विश्व हिंदी सम्मेलन के बारे में।
1. पहला विश्व हिंदी सम्मेलन -
इसका आयोजन 10 से 12 जनवरी 1975 को भारत में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में किया गया था इस सम्मेलन में विश्व के 30 देशों के 122 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
अध्यक्ष - शिवसागर रामगुलाम (मॉरीशस के राष्ट्रपति)
उद्घाटन - इंदिरा गांधी
2. द्वितीय विश्व हिंदी सम्मेलन -
इसका आयोजन 28 से 30 अगस्त 1976 को मॉरीशस के पोर्ट लुइस में किया गया इस सम्मेलन के बाद मॉरीशस में एक विश्व हिंदी केंद्र की स्थापना की गई।
3. तृतीय विश्व हिंदी सम्मेलन -
तीसरा विश्व हिंदी सम्मेलन 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 1983 को भारत के नई दिल्ली में आयोजित किया गया इसके अध्यक्ष डॉ बलराम जाखड़ लोकसभा अध्यक्ष थे।
4. चौथा विश्व हिंदी सम्मेलन -
2 दिसंबर से 4 दिसंबर 1993 को चौथा विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन फिर से मारीशस के पोर्ट लुइस में किया गया इस सम्मेलन के बाद मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय की स्थापना की गई।
5. पांचवा विश्व हिंदी सम्मेलन -
पांचवां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 1996 को (टोबैगो एवं ट्रिनीडाड) के पोर्ट ऑफ स्पेन में हुआ।
6. छठा विश्व हिंदी सम्मेलन -
14 सितंबर से 18 सितंबर 1999 को छठे विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन ब्रिटेन के लंदन में आयोजित हुआ
अध्यक्ष- डॉ कृष्ण कुमार
7. सातवां विश्व हिंदी सम्मेलन -
सातवां विश्व हिंदी सम्मेलन 5 जून से 9 जून 2003 को सूरीनाम के पारामारीबो में आयोजित हुआ था।
8. आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन -
आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 13 जुलाई से 15 जुलाई 2007 को अमेरिका के न्यूयार्क में हुआ था।
9. नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन -
22 सितंबर से 24 सितंबर 2012 को नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में किया गया।
10. 10वां विश्व हिंदी सम्मेलन -
दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 10 सितंबर से 12 सितंबर 2015 को भारत में मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित हुआ था।
अध्यक्ष - सुषमा स्वराज
11. 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन -
एक ग्राहक विश्व हिंदी सम्मेलन 16 अगस्त से 20 अगस्त 2018 को पोर्टलुईस (मॉरीशस) में आयोजित किया गया।
12. 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन -
प्रस्तावित - बरावां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 2021 में देवास मध्य प्रदेश भारत में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण अभी तक आयोजित नहीं हुआ।
विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी
हिंदी दिवस 14 सितंबर
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ