OTP- One Time Password
आप भी कहीं न कहीं ओटीपी का नाम सुना ही होगा।
ओ. टी. पी का पूरा नाम वन टाइम पासवर्ड होता हैै।
OTP क्या होता है?
OTP का प्रयोग कहां होता है?
OTP से हमें फायदा है या नुकसान
इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे बताने वाले हैं तो आइए जान लेते हैं ओटपी के बारे में।
आज के युग में ओटीपी का बहुत ही महत्व है आप कई बार OTP बारे में सुने भी होंगे लेकिन समझ नहीं पाए हैं की ओटीपी क्या होता है तो आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं
OTP का पूरा नाम one time password होता है इसे हम हिंदी में एक बार प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड कर सकते हैं। इसका अर्थ है कि ऐसा पासवर्ड जिसका उपयोग आप कुछ ही समय के लिए 30 से60 सेकेंड तथा एक ही बार प्रयोग कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि आपको OTP आपके पंजीकृत नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी पर ही प्राप्त होगा।
जब भी आप कोई अकाउंट क्रिएट करते हैं या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अटैच होता है यदि आप शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके अटैच नंबर पर मैसेज के माध्यम से 4 या 6 नंबर के पासवर्ड आते हैं पासवर्ड आने के बाद आप इस पासवर्ड का उपयोग 1 मिनट के अंदर और एक ही बार प्रयोग कर सकते हैं कुछ दशा में यह 3 मिनट तक पासवर्ड कार्य करते हैं। इसके बाद यह पासवर्ड inactive हो जाता है इस पासवर्ड को one time password (OTP) कहते हैं । आपके पहचान की चोरी ना हो सके इसके लिए ओटीपी का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है।
OTP का प्रयोग कहां होता है?
OTP का प्रयोग banking, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन,
Google account, ई-कॉमर्स की वेबसाइट जैसे Amazon, flipkart, snapdeal, Digital wallet, के साथ-साथ private banking जैसे - phone pay, Paytm, Google Pay, Airtel bank आदि में इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है।
यदि हम सोशल मीडिया की बात करें तो फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर email account को बनाने में किया जाता है यूजर को कोई भी ओटीपी किसी को शेयर नहीं करनी चाहिए।
उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दें कि मान लीजिए आपका एटीएम खो जाता है यदि कोई आपका एटीएम पाने के बाद कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है तो वह आपके कार्ड के माध्यम से सारी डिटेल भर देगा लेकिन उसके बाद भी पैसा कटवाने के लिए आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी पासवर्ड आएगा जो उसके पास ना होने के कारण आप के ATM card से कोई पैसा नहीं कटेगा।
OTP का लाभ
आज के युग में ओटीपी का उपयोग बहुत अधिक हो रहा है ओटीपी का लाभ बहुत अधिक है।
1.कोई भी शॉपिंग करने के लिए OTP का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसका फायदा कोई दूसरा ना ले पाए।
2. अभी आपका बैंकिंग कार्ड खो जाता है तो उससे ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता होती है जो सिर्फ रजिस्टर नंबर पर ही आते हैं।
3. अभी आप कोई अकाउंट क्रिएट करते हैं तो आपके अकाउंट का कोई दूसरा फायदा ना उठा पाए इसके लिए आप के रजिस्टर नंबर पर ओटीपी पासवर्ड आता है।
OTP से नुकसान क्या है
हम आपको बता दें कि ओटीपी से कोई विशेष नुकसान नहीं है ओटीपी अकाउंट को सेफ रखता है आपका नुकसान तब होगा जब आप online transaction या online shopping करते हैं तो आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
OTP एक तकनीकी तंत्र हैै जिसके माध्यम से एकल उपयोग पासवर्ड प्राप्त होता हैै और उपभोक्ता को वेबसाइट तक पहुंचने के लिए रजिस्टर नंबर पर मैसेज के माध्यम से पहुंचता है ।
दोस्तों आपके सवालों का जवाब मिल चुका होगा हमें आशा है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी आप हमें फॉलो करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हम आपको इसी प्रकार की बहुत सारी जानकारी देते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ