Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्विटर पर दिखा सिपाहियों का दर्द, ग्रेड पे 2800 और बॉर्डर स्कीम हटाने को लेकर हैशटैग किए,देखे क्या दिखा असर।

ट्विटर पर सिपाहियों का दर्द,ग्रेड पे2800 और बॉर्डर स्कीम को लेकर हैशटैग किए।
आज 22 जुलाई 2021 को यूपी के सिपाहियों ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है जिसमें कुछ मांगों को लेकर हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया।

ट्विटर पर लगभग 3लाख सिपाहियों ने हैशटैग के साथ ग्रेड पे 2800 करने और बॉर्डर स्कीम को खत्म करने की मांग की है। यह मांग सिपाहियों द्वारा काफी समय सेे की जा रही है लेकिन सिपाहियों की मांग को ना तो कोई सरकार ना तो उच्चाधिकारी इस पर विचार करते हैं।

इसी की वजह से सरकार तथा उच्चाधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने ट्विटर पर हैशटैग के साथ अपनी मांगों को लेकर ट्वीट किए हैं

पुलिस कर्मियों की मांग
1. बॉर्डर स्कीम हटाई जाए, सिपाहियों को गृह जनपद के फटे हुए जिले में नियुक्ति किया जाए।

2. वेतन में वृद्धि ग्रेड पे 2800 किया जाए, एक समय था पुलिस और शिक्षक का वेतन समान होता था।

3. साइकिल भत्ता को हटा कर मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए।

4. सिपाहियों की ड्यूटी 24 घंटा होती है इसको निश्चित किया जाए।

5. हर विभाग में सप्ताहिक छुट्टी मिलती है हमें भी सप्ताहिक छुट्टी दिया जाए।

6. छुट्टी की प्रॉब्लम को दूर किया जाए ।

7. HRA अलाउंस बढ़ाया जाए।

8. बैरीको की समस्याओं को दूर किया जाए। कानपुर की तरह घटना ना हो जाए।

पुलिस कर्मचारियों की और भी बहुत समस्याएं हैं जिनको गिनान से कोई फायदा नहीं है यदि ऊपर की मांग ही पूरी हो जाए तो पुलिस कर्मचारी बहुत खुश हो जाएंगे।

ट्विटर पर क्या दिखा असर
ट्विटर पर यह जोर शोर से ट्रेंड कर रहा है फिर भी  उच्च अधिकारी और सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

वहीं ADG प्रशांत कुमार ने यह कहा है कि पुलिस कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड किया जा रहा है जो पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे हैं साथ में अन्य पुलिस कर्मियों को गुमराह कर रहे हैं और अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि अपनेेे जनपद के सभी उच्च अधिकारी  पुलिसकर्मियों से बात करें और उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए।

और भी कई तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

कहानी





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ