पंचवर्षीय योजना - पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य हर 5 वर्ष के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए शुरू की जाती है।
क्रम वर्ष उद्देश्य
प्रथम- 1951 - 1956- कृषि एवं विकास
द्वितीय - 1956 - 1961- औद्योगिकीकरण
तृतीय - 1961- 1966- स्वावलंबी अर्थव्यवस्था
अवकाश-1966-1969 - प्रथम योजना अवकाश
चतुर्थ - 1969- 1974- आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
पांचवी - 1974-1978- गरीबी हटाओ
अवकाश- 1978-1980- द्वितीय योजना अवकाश
छठीं - 1980-1985- रोजगार सृजन
सातवीं - 1985-1990- आत्मनिर्भर,उत्पादकता
आकाश - 1990-1992-तृतीय योजना अवकाश
आठवीं - 1992-1997- जनसंख्या नियंत्रण
नौवीं - 1997-2002- 7% विकास दर करना
दसवीं - 2002-2007-गरीबी,बेरोजगारी को समाप्त
11वीं - 2007-2012-तीव्र एवं समावेशी विकास
12वीं- 2012-2017- स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार
एवं समग्र विकास
पंचवर्षीय योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-
* योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 में हुआ था।
* योजना आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।
* योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू थे।
* योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारीलाल नंदा थे।
* पंचवर्षीय योजना को सही ढंग से संचालित करने के लिए 6 अगस्त 1952 को राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना किया गया।
* प्रथम पंचवर्षीय योजना हैराड-डोमार मॉडल पर आधारित है जिसका उद्देश्य कृषि का विकास करना था।
* द्वितीय पंचवर्षीय योजना पी. सी. महालनोबिस मॉडल पर आधारित है जिसका उद्देश्य औद्योगिक का विकास करना था।
* तीसरी पंचवर्षीय योजना सबसे असफल योजना मानी जाती है क्योंकि इसी समय भारत-चाइना का युद्ध1962,भारत-पाक युद्ध1965 एवं सूखा पड़ा था।
* चौथी पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर सर्वाधिक रही एवं 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा इसरो की स्थापना हुई थी।
* पांचवी पंचवर्षीय योजना में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया यह पहली योजना है जो केवल 4 वर्ष ही चली।
* छठी पंचवर्षीय योजना के समय नाबार्ड की स्थापना 1982में की गई।
* सातवीं पंचवर्षीय योजना में लकड़वाल समिति के द्वारा सर्वप्रथम गरीबी की माप हुई।
* आठवीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत 1993 में किया गया।
* दसवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य अगले 10 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करना था।
* अब तक कुल 3 योजना अवकाश हो चुका है।
* 12वीं पंचवर्षीय योजना के समय योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग कर दिया गया।
* 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012 से 2017 के बाद अब तक कोई पंचवर्षीय योजना लागू नहीं की गई।
नीति आयोग
* योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग कर दिया गया।नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को हुई थी नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।
* नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए एवं प्रथम उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया तथा पहले सी.ई.ओ. सिंधुश्री खुल्लर थे।
* नीति आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वर्तमान उपाध्यक्ष राजीव कुमार तथा सी.ई.ओ. अमिताभ कांत है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ