विश्व भर में स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है जिससे देश में रक्त की पूर्ति होती रहे, तो दोस्तों आइए जान लेते हैं कि विश्व रक्तदान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है।
विश्व रक्तदान दिवस ( World Blood Donor Day)
प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है यह दिवस प्रसिद्ध वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्म दिवस के दिन मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जीवन में रक्त की आवश्यकता और उसके महत्व को समझाने से अभिप्राय है।
कार्ल लैंडस्टीनर-
कार्ल लैंडस्टीनर वह महान वैज्ञानिक जिन्होंने हमारे शरीर के रक्त के वर्गीकरण (समूह) की खोज की थी चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने और रक्त समूह की खोज करने के लिए इनको सन 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 को हुआ था और कार्ल लैंडस्टीनर की मृत्यु 26जून 1943 को हुई इनके जन्मदिवस पर पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1997 में स्वैच्छिक रक्तदान की शुरुआत की, तभी से दुनिया भर में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रुप में मनाया जाता है।
रक्तदान दिवस क्यों मनाया जाता है ?
रक्तदान दिवस मनाने का उद्देश्य, किसी भी नागरिक को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जैसे- रोड दुर्घटना, गंभीर बीमारी, ब्लड कैंसर आदि प्रकार की बीमारी में यदि ब्लड की आवश्यकता होती है तो उसे आसानी से समय पर ब्लड उपलब्ध कराने के लिए लोगों की स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की जाती है जिससे मरीज को ब्लड के लिए अत्यधिक पैसा देने की जरूरत ना पड़े और ब्लड की कमी से किसी की मौत ना होने पाए।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विश्व भर में रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है और लोगों को तरह-तरह के विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं ताकि लोग इससे प्रेरित और प्रभावित होकर स्वेच्छा से रक्तदान कर सके।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ