NPS का पूरा नाम -
NPS का पूरा नाम National pension System होता है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली भी कहा जाता है।
क्या है NPS -
NPS एक नई पेंशन योजना है जैसा कि दोस्तों आपको पता है पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करके एनपीएस को लाया गया।
NPS को जनवरी 2004 से सरकारी कर्मचारियों के लिए लाया गया और 2009 से सभी के लिए चाहे प्राइवेट सेक्टर हो या आम नागरिकों हो सभी लोग एनपीएस में निवेश कर सकते हैं।
NPS में कर्मचारी का जितना पैसा कटता है (लगभग 10%)उतना ही पैसा सरकार अपनी तरफ से निवेश करती है NPS पुरी तरह से शेयर मार्केट पर डिपेंड करता है
NPS (National pension System) एक लंबी अवधि का निवेश प्लान है. NPS में निवेश पर रिटायरमेंट पर टोटल रकम का 60% आपको एक बड़ा फंड (Retirement fund) एकमुश्त मिलता है. साथ ही आपकी 40% एन्युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर आपको मंथली पेंशन मिलती है NPS में पैसा निवेश करने के कुछ साल बाद आप पढ़ाई, मकान, विवाह स्वास्थ के लिए निवेश का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं।
प्रत्येक कर्मचारी को अपने भविष्य की चिंता होती है कि रिटायरमेंट के बाद इनकम कहां से होगी अपने भविष्य के सुधार के लिए अलग-अलग जगह निवेश करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं
रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से निवेश करने का एक अच्छा ऑप्शन NPS है सरकार द्वारा चलाई जा रही यह कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम है.
एनपीएस अकाउंट खोलने के बाद आपको एक PRAN नंबर मिल जाएगा और फिर दोबारा आपका एनपीएस अकाउंट नहीं खोला जा सकता है यदि आप प्राइवेट सेक्टर से सरकारी सेक्टर में जाते हैं या फिर कहीं और जाते हैं तो आपका यही PRAN नंबर वहां भी प्रयोग किया जाएगा।
NPS में निवेश कौन कर सकता है?
एनपीएस सभी के लिए है
1. केंद्र के सरकारी कर्मचारी
2. राज्य के सरकारी कर्मचारी
3. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी
4. आम नागरिक
NPS Account के प्रकार -
एनपीएस अकाउंट दो प्रकार के होते हैं
1. टियर 1
2. टियर 2
* टियर 1 प्रकार के एनपीएस अकाउंट में आप 60 वर्ष की उम्र से पहले पैसा नहीं निकाल सकते।
* टियर 2 एनपीएस अकाउंट सेविंग अकाउंट की तरह कार्य करता है इसमें जगह आपको जरूरत हो आप पैसा निकाल सकते हैं।
NPS से फायदा -
1. NPS से फाइनल विद्ड्रॉल पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स फ्री है।
2. एनपीएस में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।
3.एन्युटी की खरीद में निवेश की गई रकम को भी टैक्स से पूरी तरह छूट प्राप्त है।
NPS से नुकसान -
1. NPS में कोई गारंटी रिटर्न नहीं है इसमें आपका नुकसान भी हो सकता है।
2. NPS में रिटारमेंट तक निकासी संभव नहीं है
3. पुरानी पेंशन योजना के तुलना में एनपीएस से कम लाभ है।
4. अकाउंट ओपन करने पर प्रतिबंध, यानी आपका एनपीएस अकाउंट एक ही बार खोला जा सकता है
5. क्या आप रेटायर्मेंट के बाद के इनकम टैक्स के बारे में जानते हैं?
टैक्स से बचने के लिए रिटायरमेंट फंड के 40% की एन्युटी खरीदना अनिवार्य है।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।
0 टिप्पणियाँ