पानीपत की प्रथम लड़ाई 21 अप्रैल 1526 ईस्वी में काबुल के तैमूरी शासक ज़हीर उद्दीन मोहम्मद बाबर तथा लोदी वंश के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच, पानीपत नामक एक गांव के निकट लड़ा गया था जो वर्तमान में भारतीय राज्य हरियाणा में स्थित है पानीपत वह स्थान है जहां कई निर्णायक लड़ाइयां लड़ी गई।
पानीपत की लड़ाई में बताया जाता है कि बाबर की सेना में 12000 से 25 हजार सेना और 24 टोपे थी जबकि इब्राहिम लोदी के पास लगभग 130000 सेना मौजूद थी इसमें लगभग 300 हाथी सेना भी शामिल थे यह पहली ऐसी लड़ाई थी जिसमें बारूद और तोपखाने का प्रयोग किया गया इस लड़ाई में बाबर ने तुलुगमा नीति को अपनाया और इब्राहिम लोधी की एक बहुत बड़ी सेना को परास्त किया तथा विजय प्राप्त करता है।
■ पानीपत के प्रथम युद्ध ने ही भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी।
■ यह पहली लड़ाइयों में से एक थी जिसमें मुगलों ने बारूद, आग्नेयास्त्रों और तोपों का प्रयोग किया।
■ पानीपत का प्रथम युद्ध ज़हीर-उद्दीन बाबर और लोदी वंश के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया था।
■ इस युद्ध में ज़हीर-उद्दीन बाबर ने लोदी को परास्त किया कर विजय प्राप्त की।
पूछे जाने वाले प्रश्न
1. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ?
जवाब- 21 अप्रैल 1526
2. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच लड़ा गया?
जवाब- बाबर और इब्राहिम लोदी केे बीच
3. बाबर ने किस नीति को अपनाया था?
जवाब- तुलुगमा नीति
आशा करता हूं दोस्तों की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ