दिल्ली में लाल किले का निर्माण शाहजहां ने करवाया था शाहजहाँ के दरबार के उस्ताद हामिद और उस्ताद अहमद ने 1638 में निर्माण शुरू किया और 1648 में इसको पूरा किया जब शाहजहां ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरण करने का फैसला किया तब उसने दिल्ली में लाल किला का निर्माण करवाया था।
पहले लाल किला शाहजहानाबाद का महल किला था शाहजहां ने इसके क्षेत्र में विस्तार करते हुए काफी कुछ निर्माण करवाया लाल किला 256 एकड़ में फैला हुआ है।
दिल्ली का लाल किला यमुना नदी के तट पर स्थित है लाल किले का आकार अष्टकोणीय है अंग्रेजों की सत्ता से पहले मुगल शासकों ने 200 वर्षों तक लाल किले की गद्दी पर राज किए वास्तव में दिल्ली का लाल किला आगरा के लाल किला से प्रेरित है जिसे अकबर ने बनवाया था।
दिल्ली के लाल किले के अंदर कई महल और इमारतें भी हैं लाल किला के दो प्रमुख द्वार है- लाहौरी गेट और दिल्ली गेट, लाहौरी गेट लाल किला का मुख्य प्रवेश द्वार है जबकि दिल्ली गेट इमारत के दक्षिणी छोर पर सार्वजनिक प्रवेश द्वार है।
लाल किले के अंदर स्थित महल व इमारतें
मुमताज महल
रंग महल
हीरा महल
खास महल
प्रिंसेस क्वार्टर
टी हाउस
नौबत खाना
नहर-ए-बिहिश्तो
हमाम
बाओली
दीवान-ए-आम
दीवान-ए-खास
आशा करता हूं दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ