चिनाब नदी उत्तर भारत में बहने वाली एक नदी है यह भारत और पाकिस्तान में बहती है चिनाब नदी जल घनत्व के आधार पर हिमांचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है चिनाब नदी को वेदों में अस्कनी कहा गया है इसकी कुल लंबाई 960 किलोमीटर है।
इसे भी पढें।
चिनाब नदी का उद्गम स्थल-
चिनाब नदी का उद्गम हिमांचल प्रदेश में बारालाचा दर्रे के पास चंद्रा और भागा के मिलने होता है चंद्रभागा नदी जिसे चिनाब नदी के नाम से जाना जाता है चिनाब नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है।
चिनाब नदी हिमांचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर, और पंजाब से होते हुए पाकिस्तान में जाकर सतलुज नदी से मिल जाती है और सतलुज नदी सिन्धु नदी से मिल जाती है।
इसे भी पढें।
चिनाब नदी की सहायक नदियां -
चिनाब नदी की निम्नलिखित सहायक नदियां इस प्रकार हैं।
1.झेलम
2. रावी
3.थिरोट
4.भुट नाला
5.मारसुंदर
6.लिद्रारी
7.सोहल
चिनाब नदी पर बाँध-
चिनाब नदी पर कई बाँध बनाए गए हैं।
1. दुलहस्ती
2 .सलाल बांध
3. बगलिहार बाँध
चिनाब नदी पर परियोजनाएं-
चिनाब नदी पर कई परियोजनाएं बनाईं गई हैं।
1.रतले पनबिजली परियोजना
2.कीरू पनबिजली परियोजना
3.पकल डल पनबिजली परियोजना
इसे भी पढें।
चिनाब नदी पर सबसे ऊँचा रेलवे पुल-
विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बनाया गया है। इसकी ऊंचाई:- 359मीटर (approx)है, चिनाब पुल एफिल टावर से भी बड़ा है ।
दोस्तों जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताएं।
0 टिप्पणियाँ